Type Here to Get Search Results !

PGDM Course क्या है | PGDM course full form

0

आजकल लगभग सभी विद्यार्थी 12th के बाद अपने मनपसंद फील्ड में पढ़ाई करना चाहते है। इन्ही में से कुछ छात्रों को मैनेजमेंट में बहुत रुचि होगी और वे इसी फील्ड में पढ़ाई कर अपना कैरियर भी बनाना चाहते होंगे। लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते है जिन्हें मैनेजमेंट के लिए कौन सा कोर्स करें के बारे में सही जानकारी नही होता है। इसीलिए सही नॉलेज और गाइडेंस ना मिल पाने के कारण ये छात्र मैनेजमेंट की पढ़ाई के सही कोर्स का चयन नहीं कर पाते हैं।

इसीलिए आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से मैनेजमेंट से संबंधित एक ऐसे कोर्स को बताने जा रहा हूँ जिसे पूरा करने के बाद आपको मैनेजमेंट का अच्छा ज्ञान प्राप्त हो जाएगा। इसके साथ ही इस कोर्स के लिए क्या eligibility होगी, fees क्या होगा, admission प्रोसेस क्या है इन सभी विषयों के बारे में भी आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान जाएंगे, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

PGDM Course kya hai, PGDM course, PGDM course fees, PGDM course details, PGDM course information, PGDM course kaise kare, pgdm course details in hindi
What is PGDM Course in Hindi


इस आर्टिकल के माध्यम से मैं जिस मैनेजमेंट कोर्स को बताने जा रहा हूँ उसका नाम PGDM Course है। इस कोर्स को AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों द्वारा कराया जाता है और यह एक मैनेजमेंट का कोर्स है। यह कोर्स MBA के समान ही होता है लेकिन इन दोनों कोर्सों में अंतर सिर्फ इतना होता है कि PGDM Course डिप्लोमा कोर्स के अंतर्गत आता है जबकि MBA डिग्री कोर्स होता है। PGDM कोर्स को निजी संस्थानों द्वारा करवाया जाता है और इस कोर्स की सबसे खास बात यह है कि इसमें छात्रों का प्लेसमेंट बहुत ज्यादा होता है।


PGDM Course क्या है | PGDM Course Details in Hindi

PGDM Course मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स है और यह एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है। यह कोर्स डिग्री और प्रोफेशनल कोर्स दोनों के अंतर्गत आता है और इस कोर्स के अंतर्गत बिज़नेस, कॉरपोरेट कल्चर और मार्केटिंग के बारे में पढ़ाई कराई जाती है। इस कोर्स को केवल AICTE से मान्यता प्राप्त कॉलेज या इंस्टीटूट द्वारा ही कराया जाता है।

PGDM का कोर्स 2 साल का होता है और इसे करने के बाद छात्र बिज़नेस और फाइनेंस से संबंधित विषयों में स्पेशलाइजेशन प्राप्त कर लेते हैं। इस कोर्स को करने के बाद छात्रों के अंदर प्रोफेशनल स्किल्स भी डेवेलोप हो जाती है जिससे उनका चयन अच्छी और रेपुटेड कंपनियों में आसानी से हो जाता है।

(ads1)

PGDM Course Full Form

PGDM Course का Full Form Post Graduation Diploma in Management” है। यह कोर्स IIM(Indian Institutes of Management) आधारित डिप्लोमा कोर्स है। PGDM कोर्स को AICTE से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट द्वारा करवाया जाता है।


PGDM Course Eligibility

PGDM कोर्स की एलिजिबिलिटी की बात करें तो इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास 12th के साथ साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ-साथ आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स भी होने चाहिए जिसके बाद ही आप इस कोर्स में एडमिशन ले पाएंगे।


PGDM Course Duration

BTTM Course के ड्यूरेशन को बात करें तो यह 2 साल का कोर्स होता है। इस कोर्स में सेमेस्टर प्रणाली के आधार पर पढ़ाई कराई जाती है। इसमें एडमिशन लेने वाले छात्रों को 2 साल में पूरे 4 सेमेस्टर की पढ़ाई कराई जाती है। जब भी कोई सेमेस्टर समाप्त होता है तो इसके बाद उस सेमेस्टर का एग्जाम कराया जाता है। जब छात्र सभी सेमेस्टर में पास हो जाते है उसके बाद उन्हें PGDM कोर्स का सर्टिफिकेट उनके संस्थान द्वारा दे दिया जाता है।


PGDM Course Fees

PGDM Course के फीस अलग-अलग कॉलेज के हिसाब से अलग-अपँग होता है लेकिन इस कोर्स को अवसतन 2 लाख से 10 लाख के अंदर पूरा किया जा सकता है। यह फीस कॉलेज की फैसिलिटी के आधार पर।अलग भी हो सकती है इसलिए आप अपने नजदीकी कॉलेज या इंस्टीट्यूट में पता कर सकते हैं।

PGDM Course Admission Process

PGDM Course में एडमिशन Direct और Entrance दोनों के आधार पर होता है, लेकिन ज्यादातर कॉलेजों में इस कोर्स के लिए Entrance Exam के जरिये ही एडमिशन दिया जाता है। यदि आप भारत के Top PGDM कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप CAT, MAT, XAT, GMAT और ATMA का Entrance Exam दे सकते हैं। यदि आप इन exams को क्वालीफाई कर लेते है तो आपका एडमिशन आसानी से हो जाएगा।


Subjects For PGDM Course

PGDM कोर्स को अलग-अलग सब्जेक्ट्स के आधार पर किया जा सकता है। मैने कुछ सब्जेक्ट्स के बारे में नीचे बताया है जिनमे से आप किसी भी सब्जेक्ट को चुन कर उसमें PGDM का कोर्स पूरा कर सकते हैं।

  • Finance
  • Accounting
  • Marketing
  • Supply Chain Management
  • Human Resources
  • Operation Management
  • Information Technology etc.


Conclusion :

मैंने PGDM Course क्या है आर्टिकल के माध्यम से PGDM Course के बारे में पूरी जानकारी दी है इसके साथ-साथ मैंने PGDM Course Full Form, PGDM Course Duration, Eligibility, fees, admission process के बारे में भी बताया है। यदि इसके बाद भी आप PGDM Course से संबंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो Comment जरूर करें। 


इसे भी पढ़ें


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad