भारत मे लगभग सभी छात्र ट्रेवल करना बहुत पसंद करते हैं और कुछ छात्र तो ट्रेवल के दौरान जानकारियां भी दूसरों के साथ शेयर करना बहुत पसंद करते हैं। अब ऐसे में बहुत से छात्रों के मन में ये सवाल जरूर आता है कि क्या वो ट्रेवल एंड टूरिज़्म में अपना कैरियर बना सकते हैं या नहीं। लेकिन उन छात्रों को सही नॉलेज और गाइड ना मिल पाने के कारण इस फील्ड में अपना कैरियर नही बना पाते हैं।
BTTM Course kya hai |
अब यदि आपको भी घूमने फिरने का शौक है और इस फील्ड में अपना कैरियर बनाकर लोगों के साथ रोचक जानकारियों शेयर करना चाहते है, लेकिन आपको पता नहीं है कि कौन सा कोर्स करें तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि मैं इस आर्टिकल के माध्यम से ट्रेवल एंड टूरिज्म के एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसे करने के बाद आप ट्रेवल एंड टूरिज्म में अपना कैरियर बना सकते है।
मैं जिस कोर्स के बारे में बताने जा रहा हूँ उसका नाम BTTM Course है। इस कोर्स को करने के बाद आप एक ऑफिसियल टूरिस्ट गाइड बन जाएंगे। BTTM Course को 12th और ग्रेजुएशन दोनों के बाद किया जा सकता है।
What is BTTM Course | BTTM Course Kya Hai
BTTM Course ट्रेवल एंड टूरिज्म का कोर्स है और यह कोर्स Undergraduate Degree Course के अंतर्गत आता है। इस कोर्स को करने के बाद छात्रों का Communication Skills अच्छा हो जाता है इसके साथ ही छात्रों को Travel और Geography का भी अच्छा ज्ञान प्राप्त हो जाता है।
BTTM Course में कई तरह के course देखने को मिल जाते है जैसे- सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, डिग्री कोर्स और मास्टर डिग्री कोर्स इत्यादि। आप इनमें से जो भी कोर्स करना चाहते है अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कर सकते हैं।
(ads1)
BTTM Course Full Form
BTTM Course का Full Form “Bachelor of Tourism and Management” है। यह एक टूरिस्म और मैनेजमेंट से सम्बंधित कोर्स है और जो भी छात्र इस कोर्स को पूरा कर लेता है वह एक ऑफिसियल टूरिस्ट गाइड बन जाता है।
BTTM Course Eligibility
BTTM Course एक बैचलर डिग्री कोर्स है इसलिए इस कोर्स को करने के लिए आपके पास 12th की डिग्री होना अनिवार्य है। इस Course में एडमिशन लेने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से 12th पास होने चाहिए, इसके साथ-साथ आपके 12th के सर्टिफिकेट में कम से कम 50% marks जरूर होना चाहिए।
BTTM Course Duration
BTTM Course 4 साल का कोर्स होता है और इस कोर्स की पढ़ाई सेमेस्टर प्रणाली के आधार पर कराई जाती है। इस कोर्स में प्रत्येक वर्ष 2 सेमेस्टर की पढ़ाई कराई जाती है और 4 साल में पूरे 8 सेमेस्टर की पढ़ाई कराई जाती है। जब आप सभी सेमेस्टर में पास हो जाएंगे तब आपको BTTM Course का सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
BTTM Course Fees
BTTM Course के फीस की बात करें तो यह कोर्स अवसतन 1.5 लाख से 5 लाख के अंदर पूरा किया जा सकता है। लेकिन यह फीस इससे कुछ ज्यादा भी हो सकता है क्योंकि अलग-अलग कॉलेज अपने फैसिलिटी के आधार पर अलग-अलग फीस इस कोर्स के लिए निर्धारित करते है।
यदि आप इस कोर्स को किसी सरकारी कॉलेज से करते है तब आपको कम फीस देनी पड़ेगी लेकिन यदि आप इस कोर्स को प्राइवेट कॉलेज से करेंगे तो आपको इस कोर्स के लिए ज्यादा फीस ज्यादा देनी पड़ सकती है। यदि आप इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है तो आप अपने नजदीकी इंस्टीटूट या कॉलेज में जाकर पता कर सकते है जहाँ पर यह कोर्स कराया जाता है।
BTTM Course Admission Process
BTTM Course में एडमिशन Merit और Entrance दोनों के आधार पर होता है। ज्यादातर सरकारी कॉलेज और Top Institutes इस कोर्स के लिए Entrance Exam लेते है जिसके बाद जो भी छात्र Entrance Exam में पास होते है उनका admission अपने कॉलेज में लेते हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे भी प्राइवेट इंस्टीटूट होते हैं जो इस कोर्स के लिए छात्रों का admission merit के आधार पर ही करते है।
BTTM Course में एडमिशन लेने के लिए IELTS ( International English Language Testing System) और ITM के द्वारा इस कोर्स के लिए National Level Entrance Exam को कराया जाता है। यदि आप BTTM Course में एडमिशन लेना चाहते है तो IELTS और ITM के Entrance exam को देकर ले सकते है।
(ads1)
Top Institutes For BTTM Course
- Amity University Gurgaon
- University of Lucknow
- George Group of College Kolkata
- GD Goenka University Gurgaon
- Garden City University Bengaluru
- Delhi University etc.
BTTM Course Benefits
BTTM Course की बात करें तो यह ट्रेवल एंड मैनेजमेंट Field का एक बहुत ही अच्छा Course है। यदि आप इस कोर्स को पूरा कर लेते है तो आपको बहुत से फायदे हो सकते है, जैसे कि-
- आप टूरिज्म मैनेजर बन सकते हैं।
- आप ट्रेवल कंसलटेंट बन सकते हैं।
- आप ट्रांसपोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर बन सकते हैं।
- आप इवेंट मैनेजर बन सकते हैं।
- आप टूरिस्ट गाइड बन सकते हैं।
Conclusion :
मैंने BTTM Course क्या है के माध्यम से BTTM Course के बारे में पूरी जानकारी दी है इसके साथ-साथ मैंने BTTM Course Full Form, Eligibility, fees, admission process और Top institute for bttm course के बारे में भी बताया है। यदि इसके बाद भी आप BTTM Course से संबंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते हैं तो Comment जरूर करें।
Bttm ki fees kitni hai
ReplyDeleteBTTM ky hai iski fees kitni h
ReplyDeleteyah ek travel and tourism se sambandhit course hai. isaki fees 1.5 lakh se 5 lakh tak ho sakti hai. adhik jankari ke liye aap article ko pura jarur padhe. maine puri jankari de rakhi hai.
DeleteEntrance dena jroori hai kya ?
ReplyDeleteYes
DeleteBTTM ka exam kaun conduct karata hai
ReplyDeleteAur Institute manyataprapt hai ya faqe kaise check karen