Scanner के बारे में आज लगभग सभी को जानकारी है कि वह क्या है और कैसे काम करता है। लेकिन बहुत लोगो को Image Scanner क्या है के विषय मे कोई जानकारी नही है। इसलिए आज इस आर्टिकल में मैं आपको Image Scanner की सभी Basic जानकारी को बताऊंगा।
What is Scanner in Hindi? |
Image Scanner को Scanning Machine के नाम से भी जाना जाता है, Scanner की बात करें तो ये कई प्रकार के होते है इन्ही में से एक प्रकार Image Scanner का भी है।
What is Image Scanner in Hindi?
आप अक्सर अपने डॉक्युमेंट्स को Scan कराने के लिए इंटरनेट कैफ़े जाते होंगे जहाँ पर आपके डॉक्युमेंट्स को Scan कर उसकी एक Copy निकाली जाती है। आपके डॉक्युमेंट्स को जिस Scanner की सहायता से Scan किया जाता है वो एक Image Scanner होता है। Image Scanner की सहायता से किसी भी Digital Images, Picturs और Texts को आसानी से स्कैन किया जा सकता है और उसकी एक अलग Copy निकाली जा सकती है।यदि आप Engineer या फिर Designer है तो आप के लिए Image Scanner का Use अति आवश्यक हो जाता है क्योंकि Engineering और Industrial छेत्रों में Scanner का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है।
यदि आप किसी Office में काम करते है तब आपने कभी ना कभी ज़ेरॉक्स मशीन का Use जरूर किया होगा।आफिस में जिस ज़ेरॉक्स मशीन का use होता है उसे Flatbed Scanner के नाम से भी जाना जाता है।
Image Scanner किसी भी तरह के Doccuments को बड़ी ही आसानी से स्कैन कर सकते है और उस डॉक्यूमेंट की जितनी चाहे उतनी Photo Copies का Printout निकाल सकते है।
History of Image Scanner in Hindi?
विश्व मे सबसे पहले जिस Scanner को बनाया गया उसका नाम Drum Scanner था। इस Scanner को सन 1957 में बनाया गया था। इसका अविष्कार U.S. की National Bureau of Standards ने किया था।
ये Scanner Image Processing और Pattern Recognition टेक्नोलॉजी के साथ आते थे। इन सभी Algorithms के साथ इसे Kirsh's Group of Experiment ने Eastern Automatic Computer के साथ Launch किया था।
Types of Scanner in Hindi?
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया है कि Scanner कई प्रकार के आते है, जिनमे से Flatbed Scanner और Drum Scanner का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। आज इस Article में इन्ही दो scanner के बारे बताने जा रहा हु।
Drum Scanner
इसका इस्तेमाल ज्यादातर Comercial और Graphics Production में किया जाता है। इसमे Photomultiplier Tubes लगी होती है। Photomultiplier Tube को PMT नाम से भी जाना जाता है। PMT का काम Images को scan करना है। Drum Scanner की सहायता से High Quality की Image को आसानी से scan किया जा सकता है।
Flatbed Scanner
Flatbed Scanner का इस्तेमाल CCD Scanning करने के लिए किया जाता है। इसमें एक Glass Pane होता है जो किसी भी Optical को Array सेंसर्स के द्वारा स्कैन करने का काम करता है। Flatbed Scanner में 3 तरह के Arrays सेंसरों को इस्तेमाल किया जाता है। ये सभी Arrays सेंसर Red, Blue और Green फ़िल्टर के साथ आते है।
Flatbed Scanner का इस्तेमाल ज्यादातर फाइल्स और डॉक्युमेंट्स को स्कैन करने में किया जाता है। इस Scanner में Sheet Feeders के Faetures का इस्तेमाल किया जाता है। Sheet Feeders की सहायता से एक से अधिक Sheets को एक समय मे ही स्कैन किया जा सकता है।
Conclusion
मैने What is Scanner in Hindi आर्टिकल के माध्यम से Image Scanner क्या है और इसके प्रकार और इतिहास के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आपको Image Scanner से संबंधित जानकारी मिल गयी होगी।
publicize websites, blogs and web pages on the https://www.waaap.net
ReplyDelete