Type Here to Get Search Results !

What is Projector in Hindi

0

आप सभी ने Projector को कभी ना कभी कहीं देखा ही होगा। आजकल तो सरकारी फंक्शन से लेकर शादियों तक हर जगह प्रोजेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप सिनेमा देखने थिएटर में जाते हैं तो वहां पर भी प्रोजेक्टर का इस्तेमाल होता है इसके साथ ही अब इसे स्कूलों और विस्वविद्यालयों के अंदर कच्छाओं में बच्चों को पढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

अब वो समय भी नही रहा जहाँ पर Teacher अपने छात्रों को Blackboard पर पढ़ाते थे। अब Blackboard का जगह धीरे धीरे Projector Screen लेने लगा है। Digital Projector का इस्तेमाल कर छात्रों को Concepts को अच्छे से समझाया जा सकता है। इससे Teachers को भी पढ़ाने में आसानी होती है।

What is Projector in Hindi?


लेकिन अब ऐसे में आपको प्रोजेक्टर के बारे में जानकारी नही तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। मैं इसमे आगे बताने जा रहा हूँ कि प्रोजेक्टर क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करते है, इसका अविष्कार कब हुआ और इसके क्या फायदे है।


What is Projector in Hindi?

Projector एक Output Device है जिसे Computer की मदद से चलाया जाता है। यह एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से किसी भी Video और Images को किसी भी सफेद पर्दे पर आसानी से दिखाया जा सकता है। इसका ज्यादातर इस्तेमाल School, Colleges, Office, Theater इत्यादि जगहों पर किया जाता है।


History of Projector in Hindi

सबसे पहला Projector 11 मई 1965 को बनाया गया था। यह एक Carousel Slide Projector था। इसे सबसे पहले David Hansen नामक व्यक्ति द्वारा Patent किया गया था।  इसके बाद Projector को Charles Francis Jenkins ने सन 1894 में invent किया। लेकिन पहले के प्रोजेक्टर्स और इस समय जो प्रोजेक्टर्स बनकर आ रहे है इनमे किसी तरह की समानता नही है।


Types Of Projector in Hindi?

Projectors कई प्रकार की क्षमताओं के आधार पर बनाया जाता है इसी के आधार पर इसकी Size और Shape का निर्धारण भी होता है। लेकिन इनमें से मुख्य रूप से तीन प्रकार के प्रोजेक्टर्स आते है।

  1. LED ( Light Emitting Diode )
  2. LCD ( Liquid Crystal Display )
  3. DLP ( Digital Light Processing )


How does the projector work in Hindi?

Projector को Computer की सहायता से चलाया जाता है। लेकिन इसे Computer से चलाने के लिए इसमे Projector का Software इनस्टॉल किया जाता है जिसके बाद ही प्रोजेक्टर Work करता है। इसमें एक Lens लगा होता है जिसमें से लाइट निकलती है। ये लाइट जब सफेद पर्दे पर पड़ता है तब हमें Projector द्वारा दिखाए गए Videos और Images दिखाई देने लगते है।


Use Of Projector in Hindi?

Projector की बात करें तो इसका इस्तेमाल अब हर जगह किया जा रहा है। लेकिन मुख्य रूप से कुछ खास जगह ज्यादा किया जाता है जिनके बारे में मैं नीचे बताने जा रहा हुँ।

  • इसका इस्तेमाल किसी Company या Office में Presentation के दौरान किया जाता है।
  • इसका इस्तेमाल Theaters में Entertainment के लिए किया जाता है।
  • इसका इस्तेमाल Functions में Videography के लिए किया जाता है।
  • इसकी सहायता से School और Colleges में कच्छाओं को चलाने के लिए किया जाता है।


Conclusion:

मैंने आपको What is Projector in Hindi आर्टिकल के माध्यम से Projector के बारे में जानकारी देने की कोशिश किया है। यदि आपको अब भी प्रोजेक्टर से जुड़े किसी सवाल का जवाब चाहिए तो Comment जरूर करें।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad