यदि आप Computer के फील्ड में काम करके अपना कैरियर बनाना चाहते है और आपने Graduation की पढ़ाई भी पूरी कर ली है तो आपके लिए PGDCA Computer Course एक अच्छा विकल्प हो सकता है। PGDCA Course करने के बाद आप Computer के छेत्र में अच्छा नॉलेज प्राप्त कर सकते है।
PGDCA Course को आप अच्छे नम्बरों के साथ पूरा कर लेते है तो आप प्राइवेट के साथ साथ सरकारी नौकरी में भी आवेदन करने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे। इसके साथ ही आप PGDCA Course के नॉलेज के आधार पर Computer के फील्ड में अपना खुद का व्यवसाय भी सुरु कर सकते है।
What is PGDCA Course In Hindi |
PGDCA Course Details in Hindi | PGDCA कोर्स क्या है
PGDCA Course कम्प्यूटर एजुकेशन के अंतर्गत आता है और यह एक तरह का Diploma Course है। इस Course में Computer Application का basic और कुछ एडवांस लेवल की जानकारियां प्रदान की जाती है। PGDCA Course का टाइम पीरियड 1 साल का होता है यानी इसे 1 साल में कम्पलीट किया जा सकता है। PGDCA में एडमिशन लेने के लिए आपके पास किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।
जब आप PGDCA Course में एडमिशन लेंगे तो आपको Computer से releted अलग अलग subjects को पढ़ाया जाएगा इसके साथ ही आप Programming, Computer Application Data Structure, C और C++Programming जैसे Subjects को भी पढ़ पाएंगे।
PGDCA Computer Course Full Form
Computer Course PGDCA का Full Form "POST GRADUATE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION" है। यह एक Computer Application से सम्बंधित Course है। PGDCA Course को करने के बाद छात्रों को कम्प्यूटर का Basic और कुछ एडवांस लेवल की जानकारी प्राप्त हो जाती है।
PGDCA कोर्स कैसे करें
यदि आपने ग्रेजुएशन कर लिया है और आप Computer Course PGDCA करने के लिए Interested है तो आप इसे किसी भी विस्वविद्यालय से कर सकते है। भारत मे मौजूद लगभग सभी विष्वविद्यालयों में PGDCA Course की पढ़ाई कराई जाती है। PGDCA Course 1 साल का होता है जिसमें 2 सेमेस्टर होते हैं। पहले सेमेस्टर में ज्यादातर थ्योरी को ही पढ़ाया जाता है और दूसरे सेमेस्टर में प्रैक्टिकल को करवाया जाता है।
(ads1)
Eligibility For PGDCA Course
PGDCA Course Eligibility की बात करें तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है यह Course केवल ग्रेजुएशन के विद्यार्थियों के लिए ही है बिना ग्रेजुएशन की डिग्री के आप PGDCA Course में admission नही ले सकते है। इसके साथ ही आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स भी होने चाहिए। यदि 50% से कम मार्क्स है आपके तो इस कोर्स में एडमिशन नही ले पाएंगे।
PGDCA Course Fee
pgdca course fees की बात करें तो इस Course की 1 साल की फीस 12 हजार से लेकर 30 हजार तक हो सकता है। यह फीस अलग अलग कॉलेजों के हिसाब से अलग अलग भी हो सकती है। pgdca course fees की अधिक जानकारी के लिए आप अपने पास के नजदीकी विस्वविद्यालय में जाकर पता कर सकते है।
PGDCA Syllabus
PGDCA Course Syllabus की बात करें तो इसमें बहुत सारे सब्जेक्ट्स की पढ़ाई कराई जाती है लेकिन ये सब्जेक्ट्स अलग अलग कॉलेज में अलग अलग भी हो सकता है। इसे आप अपने पास के कॉलेज में जाकर पता कर सकते है। लेकिन फिर भी मैं आपको कुछ सब्जेक्ट्स के बारे में बताने जा रहा हूं जिसे PGDCA Computer Course के अंतर्गत पढ़ाया जाता है।
- Information Technology
- Fundamentals of Computer
- Programming
- Database Management System
- Web Designing (HTML, CSS)
- Software Development
- OOPS Using C++
- C Programming
- Tally etc.
Conclusion:
मैंने PGDCA कोर्स क्या है के माध्यम से pgdca course details information दी है जिसमें मैंने PGDCA Course kya hai, pgdca qualification, pgdca jobs salary, pgdca course, pgdca course fees, pgdca course fee के बारे में जानकारी दी है। यदि इसके बाद भी आपको PGDCA Course क्या है के बारे में कुछ भी पूछना है नीचे Comment जरूर करें।
इसे भी पढ़ें: