आज के समय मे जब टेक्नोलॉजी का विकास काफी ज्यादा हो गया है ऐसे में हर व्यक्ति Computer से परिचित है और इसे चलाना भी जानता है। लेकिन आज भी बहुत से ऐसे लोग भी है जो कम्प्यूटर को चलाना तो जानते है लेकिन उसके Output Parts कौन कौन से है के बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नही है।
What is Output Device in Hindi |
यदि आपको भी Computer के Output Parts के बारे में जानकारी नही है तो आपको चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि आज मैं Computer के सभी Output parts की जानकारी इस लेख के माध्यम से देने जा रहा हूँ। इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
What is Output Devices in Hindi?
Output Device कम्प्यूटर से Connected रहता है और इसे जो भी निर्देश कम्प्यूटर से मिलता है ये उसी अनुरूप Work करता है। जैसे कि आप Printer को ही देख लीजिए। ये एक Output Device है और इसे जब Computer से निर्देश दिया जाता है तो ही यह किसी डॉक्यूमेंट को प्रिंट करता है।
Computer के मुख्य Output Devices की बात करें तो Moniter और Printer का प्रयोग बहुत ज्यादा किया जाता है। चाहे कोई भी computer क्यों ना हो उसमे आपको CPU, Moniter, Printer, Graphik Card, Speaker, Projector इत्यादि Output Devices देखने को मिल जाएगा।
Why Computers need output devices in Hindi
Output Devices की बात करें तो बिना इनके प्रयोग के Computer को इस्तेमाल करना मुश्किल होगा। क्योंकि जो भी input Computer को दिया जाता है उसका परिणाम हमे Computer में लगने वाले Output Devices में देखने को मिलता है। इसी कारण आउटपुट डिवाइस का प्रयोग computer के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है।
Types of output devices in Hindi
Computer में कई तरह के Output Devices का प्रयोग किया जाता है लेकिन इन सभी मे से कुछ मुख्य प्रकार की Output Devices भी है जिन्हें Computer में इस्तेमाल किया जाता है। इन्ही में से कुछ मुख्य Output Devices के बारे में मैं बताने जा रहा हु।
Monitor
दोस्तों अगर Moniter की बात करें तो इसके बिना Computer अधूरा है। ये Computer का सबसे मुख्य हिस्सा भी है क्योंकि Moniter ही एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से Computer में होने वाले सभी कामो को देखा जाता है। इसके साथ ही Images और Video के साथ साथ जो भी चीजे हम computer में करते है वो सभी इसमें दिखाई देता है। इसके बिना Computer का इस्तेमाल कर पाना असंभव है।
Speaker
बिना Speaker के आपको Computer में चल रहे किसी भी चीज़ की आवाज सुनाई नही देगी। इसके जरिये आप गानों को आसानी से सुन पाएंगे। ये भी Computer में लगने वाला एक आउटपुट डिवाइस ही है।
Printer
इसका इस्तेमाल कर किसी भी डॉक्यूमेंट या फ़ाइल को प्रिंट करने के लिए किया जाता है। ये Computer से Connected रहता है जिसके बाद इसे जैसा निर्देश मिलता है उसी अनुरूप प्रिंटआउट को निकालता है।
Projector
इसकी सहायता से किसी भी वीडियो या Image को बड़े पर्दे पर दिखाया जाता है। वैसे इसका इस्तेमाल ज्यादातर स्कूल, कॉलेज, थिएटर, आफिस जैसे जगहों पर ही किया जाता है।
Conclusion:
मैंने आपको What is Output Devices in Hindi के माध्यम से Computer के आउटपुट डिवाइस के बारे में जानकारी दी है। यदि इसके अलावा भी आपको कोई जानकारी चाहिए तो comment में जरूर बताएं।