Type Here to Get Search Results !

What is inkjet Printers in Hindi

0

आप सभी को पता ही होगा कि Printers कई प्रकार के होते है इन्ही में से एक Inkjet Printer भी है। क्या आपने इससे पहले कभी भी inkejet printer के बारे में सुना था, अगर नही तो आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से inkjet printers क्या है कि पूरी जानकारी देने जा रहा हुं, इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

What is inkjet Printers in Hindi?


आपने Xerox मशीन का नाम तो सुना ही होगा। Xerox मशीन का इस्तेमाल फोटोकॉपी निकालने के लिए किया जाता है। Inkjet Printers को Xerox मशीन का ही अपडेटेड version माना जा सकता है। जहा Xerox मशीन सिर्फ Black and White फोटोकॉपी ही निकालती थी वही inkjet printers से रंगीन Photos को निकाला और प्रिंट किया जा सकता है।

जब से कंप्यूटर्स, स्मार्टफोन और डिजिटल कैमरा आया है तभी से बहुत से लोगों ने personal use के लिए भी printers को ले रहे है। प्रिंटर्स की सहायता से किसी भी Doccuments का या Photo का आसानी से प्रिंटआउट निकाला जा सकता है। प्रिंटर्स के प्रकार की बात करें तो इसके बहुत से प्रकार है जिनमे से एक प्रमुख प्रकार inkjet printers का भी है।


What is Inkjet Printers in Hindi?
जो भी प्रिंटर्स inkjet technology का प्रयोग करके प्रिंटिंग करते है उन्हें inkjet printers कहा जाता है। Inkjet Printers प्रिंट करते वक़्त Ionized Ink Technology का प्रयोग करके Printing Paper के ऊपर Spray करता है। इसमे ink liquid के रूप में लिया जाता है जोकि प्रिंटर्स के अंदर लगा होता है।

Inkjet Printers का Common Use हमलोग अपनी Daily Life में भी कर सकते हैं साथ ही इसका इस्तेमाल Business के लिए भी कर सकते है क्योंकि ये प्रिंटर्स काफी ज्यादा affordable होता है।

यदि High Resolution के Photos और Images को अच्छी Quality में Print करना है तो आप Inkjet Printers का इस्तेमाल कर सकते है। Inkjet Printers में Vivid Colours का इस्तेमाल एक साथ किया जा सकता है, इसी की वजह से किसी भी photos को अच्छी Quality में आसानी से Print किया जा सकता है।


Parts of Inkjet Printer in Hindi?
Inkjet Printers के अंदर बहुत से parts होते है जिनमें से मुख्य रूप से 6 Parts ज्यादा महत्वपूर्ण है।
  1. Power Supply
  2. Circuit Board
  3. Printer Case
  4. Paper Feeder
  5. Print Head
  6. Output Tray


Working of Inkjet Printer in Hindi?

Inkjet Printers में प्रयोग होने वाला ink, liquid form में होता है। इस प्रिंटर में Metal की कुछ Needles लगी होती है जिसकी सहायता से Liquid Ink सादे पेपर के ऊपर Dots के जरिये Print करने का काम करती है, लेकिन आपको बता दूं कि  ये Dots इतने छोटे होते हैं कि इन्हें देख पाना सम्भव नहीं होता है। आसान शब्दों में बोला जाए तो Inkjet Printers प्रिंटिंग करते वक़्त ink के Million of dots को एक साथ Paper के ऊपर Spray करके प्रिंट करने का काम करता है।

Advantages of Inkjet Printers in Hindi?

  • Inkjet Printers की प्रयोग आप आने Daily Life के uses के लिए कर सकते है साथ ही आप अपने business के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।
  • इसकी सहायता से आप High Resolution की Photo और Images को प्रिंट कर सकते हैं।
  • इसमें आप Monochrome Ink का भी ओरयोग कर सकते है।
  • इसकी सहायता से आप Smoothly हर एक details के साथ High Resolution में प्रिंटिंग का काम कर सकते है
  • ये प्रिंटर्स high speed के साथ White Formate में भी प्रिंटिंग कर सकते है।
  • ये Printers काफी Affordable होते है और कम दाम में भी उपलब्ध होते हैं।


Conclusion:

मैंने What is Inkjet Printers in Hindi आर्टिकल के माध्यम से inkjet printer के बारे में बताया है। मैंने इस आर्टिकल में inkjet printer कैसे काम करता है इसके main parts क्या है और इसके Advantages के बारे में भी बताया है। यदि आप inkjet printer से संबंधित किसी तरह का सवाल पूछना चाहते है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।



Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad