आपने Fax Machine का नाम तो जरूर सुना ही होगा। जिस प्रकार इसका इस्तेमाल पहले के जमाने मे होता था ठीक उसी तरह आज भी लोग इसका का इस्तेमाल कर रहे हैं। Fax मशीन का इस्तेमाल कर लोग अपने डॉक्युमेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक रूप में भेजते है।
इसका इस्तेमाल ज्यादातर इसलिए भी किया जाता है क्योंकि यह किसी भी डॉक्युमेंट्स को बहुत कम समय मे भेज देता है और इसको इस्तेमाल करने का खर्चा भी बहुत कम आता है।
What is Fax Machine in Hindi |
अब यदि आप Fax Machine क्या है, यह कैसे काम करता है आदि के बारे में नही पता है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। क्योंकि इस आर्टिकल में मैं Fax Machine से जुड़ी सभी Basic जानकारी को बताने जा रहा हूँ।
What is Fax Machine in Hindi?
इसका पूरा नाम "FAR AWAY XEROX" है। इसमे फैक्स करने के लिए इंटरनेट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है। यह एक ऐसा Device है जो Telephone Network के माध्यम से Doccuments को Electronically Send करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
Fax Machine में किसी Doccument को भेजने के दौरान जो Transmission होता है उसे "Faxes" बोला जाता है। FAX का एक दूसरा नाम "Short For Facsimile" भी है।
How does fax machine work in Hindi?
Fax Machine से किसी भी फ़ाइल या डॉक्युमेंट्स को भेजने के लिए कम से कम दो फैक्स मशीनों की आवश्यकता होगी। इसके बाद ही आप किसी डॉक्युमेंट्स या फ़ाइल को भेज और प्राप्त कर पाएंगे। और इसके साथ ही Fax Machine को चलाने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होगी बिना इंटरनेट के यह काम नही करेगा।
Fax machine के जरिये जब भी किसी Doccuments को भेजा जाता है तो सबसे पहले यह डॉक्युमेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में बदल देती है फिर इसके बाद यह दूसरे fax machine में डॉक्युमेंट्स को भेजती है जहाँ पर भेजा गया डॉक्युमेंट्स फ़ोटो कॉपी के रूप में निकलता है।
History of Fax Machine in Hindi?
इसका अविष्कार Scotland के Alexander Bain नामक वैज्ञानिक ने सन 1846 में किया था। बाद में व्यापार की दृष्टि से सन 1865 में इसे पूरी तरह से उपयोग लाया जाने लगा। इसके 11 साल बाद ही Telephone का अविष्कार हो गया जिसके बाद इसके उपयोग में कमी आने लगी। आज भी Fax Machine इस्तेमाल होता है लेकिन नई टेक्नोलॉजी के आ जाने के कारण उस स्तर पर इसका प्रयोग नही होता जिस स्तर पर पहले के जमाने मे होता था।
Conclusion:
मैंने आपको What is Fax Machine in Hindi आर्टिकल के माध्यम से फैक्स मशीन के बारे में जानकारी दी है साथ ही इसके इतिहास और यह कैसे काम करता है के बारे में बताया है। यदि आपको Fax Machine से जुड़े किसी भी सवाल को पूछना है तो comment में जरूर बताएं।