Type Here to Get Search Results !

What is Email in Hindi

0

आप सभी लोग E-mail का प्रयोग तो करते ही होंगे। E-mail का प्रयोग हम लोग रोजाना कभी न कभी तो करते ही है अब चाहे कही Mail भेजना हो या किसी Form को भरना हो वहां पर E-mail का प्रयोग होता ही है। बहुत से ऐसे भी लोग है जो E-mail का इस्तेमाल कर अपने दोस्तों के पास e-mail भेजते है और इसके साथ ही Doccuments को भी email के जरिये आसानी से भेजा जा सकता है। और यदि कोई व्यक्ति किसी आफिस में काम करता है या किसी कंपनी में जॉब करता है तो उसे वहाँ पर सबसे ज्यादा Email का इस्तेमाल करना पड़ता होगा।

What is Email in Hindi?


यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल Daily करते है और आपको Email कैसे भेजते है और email क्या है के बारे में जानकारी नही है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको काफी मदद मिलने वाली है। इस आर्टिकल में मैंने Email के बारे में जानकारी देने जा रहा हु इसीलिए आप इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

E-mail के जरिये हम किसी भी व्यक्ति तक अपने massage को पहुंचा सकते है और जरूरी Doccuments और Files को आसानी से भेज सकते है। E-mail का इस्तेमाल ज्यादातर Professional Mails को भेजने में भी किया जाता है।


What is Email in Hindi?

Electronic Mail का आपने नाम सुना होगा अगर नही सुना तो मैं आपको बता दूं कि E-mail को ही Electronic Mail कहा जाता है। इसे इसके दूसरे नाम Digital Mail के नाम से भी जाना जाता है। E-mail का प्रयोग कर आप Text, Images, Files, Multimedia और Doccuments को Attached कर किसी भी दूसरे व्यक्ति के Email Address पर आसानी से भेज सकते है।

जैसे कि पहले के जमाने मे यदि हमें किसी संदेश को दूसरे व्यक्ति के पास भेजना होता था तो हम पहले खत को लिखते थे उसके बाद उसे Post Office के माध्यम से भेजते थे। ठीक उसी तरह से Email भी काम करता है। बस अंतर इतना है कि इसमें हमे किसी पेन या पेपर पर लिखने की आवश्यकता नही है। हमे बस मोबाइल या कंप्यूटर और एक Email account की आवश्यकता है और हम अपने mail को मोबाइल या कंप्यूटर के keyboard से टाइप कर दूसरे व्यक्ति के email address पर आसानी से भेज सकते है।


History of Email in Hindi?

E-mail को Ray Tomlinson ने 1971 में बनाया था। सबसे पहला Email Ray Tomlinson ने ही भेजा था और ये mail उन्होंने खुद को ही भेजा था। Ray Tomlinson ने Mail को भेजने के लिए “QWERTYUIOP” Text का इस्तेमाल किया था। 


Benefits of Email in Hindi?

वैसे देखा जाए तो Email का इस्तेमाल करोड़ो लोग करते है और इसके अपने ही कुछ अलग फायदे है। प्रतिदिन Email का इस्तेमाल कर करोड़ो massages को दुनिया भर में भेजा और प्राप्त किया जाता है। इसी को देखते हुए मैं आपको Email के कुछ फायदों के बारे में बताने जा रहा हुँ जिसे जानना आपके लिए जरूरी भी है।

Email Account को आप Free में बना सकते है, और इसे बनाने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई charge नही देना होता है।

Email को भेजने के लिए आप Mobile, Tablet और Laptop में से किसी का भी इस्तेमाल कर आसानी से mail को send कर सकते है।

Businessman के लिए Email और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इसके जरिये Businessman अपने दूर के Clients को Digital Bill और Invoice को आसानी से भेज सकते है।

Beginner भी Email का इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकते है क्योंकि इसका Interface इतना simple है कि कोई भी आसानी से इसे सिख सकता है।

Email भेजते वक़्त आप Text के साथ Important Doccument, Image, Video और Links को Attached करके भेज सकते है।

जब भी आप Email को किसी के पास भेजते है तो यह कुछ ही सेकंड में उस व्यक्ति के पास पहुँच जाता है जिसके पास आपने email को भेजा है।


Conclusion

मैंने What is Email in Hindi पोस्ट के माध्यम से Email के बारे में जानकारी दी है। मैंने इस पोस्ट में email का इतिहास और इसके फायदे को भी बताया है। आप email से संबंधित कुछ भी पूछना चाहते है तो कमेंट में जरूर बताएं।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad