जो भी विद्यार्थी 12th पास कर लिए है और Computer Course करना चाहते है तो उन सभी छात्रों के लिए DCA Course सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। यदि आप भी DCA Course करना चाहते है लेकिन आपको पता नही है कि DCA Course क्या है, DCA Course कितने साल का होता है, dca course details, DCA में Admission कैसे लेते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से dca computer course in hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा।
DCA Course Details |
DCA Course क्या है
DCA एक Diploma Course है और यह Computer Course के अंतर्गत आता है। इस कोर्स को करने के लिए 12th पास होना जरूरी है जिसके बाद ही DCA Computer Course में admission लिया जा सकता है। DCA कोर्स को 1 साल में पूरा किया जा सकता है और इसमें पूरे 2 सेमेस्टर होते हैं।
DCA Computer Diploma Course करने के बाद छात्रों को कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान प्राप्त हो जाता है। dca course को करने के बाद आपको MS Word, Power Point, MS Exel, Wordpad, Notepad, Advance Internet आदि का अच्छा ज्ञान हो जाता है।
Full Form of DCA Computer Course
DCA Course का full Form “diploma in computer application” है। यह एक Computer Application से सम्बंधित कोर्स है। इस Course के अंतर्गत छात्रों को computer application और programming की पढ़ाई कराई जाती है और कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान दिया जाता है।
DCA Course कैसे करें
DCA Course को करने के लिए minimum qualification क्लास 10th है। दसवीं के बाद कोई भी छात्र DCA Course में एडमिशन ले सकता है। DCA Course को 10th,12th या graduation करने के बाद भी किया जा सकता है। admission के दौरान आप जो भी मार्कशीट कॉलेज में देते है उसकी फोटोकॉपी और 3 पासपोर्ट साइज फ़ोटो लगता है।
(ads1)
DCA Course में Admission कैसे लें
यदि आप DCA Diploma Course करने के लिए admission लेना चाहते है तो आपके पास कम से कम दसवीं की डिग्री होना अनिवार्य है। DCA course करने के लिए आप अपने शहर के किसी भी कॉलेज में जहाँ DCA Computer Course की पढ़ाई कराई जाती है वहाँ आप admission ले सकते है। DCA में Admission लेते वक्त आप इस बात का ध्यान रखे कि जिस कॉलेज में आप admission ले रहे है वो एक मान्यता प्राप्त institute या college हो।
DCA Computer Course Fees
वैसे तो DCA को diploma in computer application course के नाम से जाना जाता है। इस कोर्स को करने की फीस अलग अलग कॉलेज के हिसाब से अलग अलग होता है जिसकी जानकारी आपको उस कॉलेज में एडमिशन लेते वक्त हो जाएगी।
DCA Course Syllabus
DCA Syllabus की बात करें तो आपको इस Course के अंतर्गत Computer की सामान्य Topics की जानकारी दी जाती है। इन्ही में से कुछ का list आप नीचे देख सकते है।
- Computer Basic
- C ++
- C Programming
- MS Paint
- MS Excel
- Ms World
- MS Power Point
- Ms Office Applications
- IT Security
- Tally Basic
- Word-pad
- Advance Inernet
- System Analysis and Design
- Data Entry Operator
- Web Development
- database development
- Tally
- Typing (Hindi & English)
DCA Course Job Opportunities
यदि आप DCA Course को पूरा कर लेते है और अच्छे नम्बर से DCA का Certificate प्राप्त करते है तो आपको बहुत से छेत्रों में जॉब का अवसर प्राप्त हो सकता है। इन्ही छेत्रों में से कुछ का लिस्ट मैंने नीचे दिया है जहा पर आप DCA Computer Course करने के बाद आप आसानी से Job कर सकते है।
- Graphic Designer के पद पर कार्य कर सकते है।
- Networking कंपनी में जॉब कर सकते है।
- Software Engineer के पद पर आप जॉब कर सकते है।
- C++ Developer कम्पनी में जॉब कर सकते है।
- Cyber Cafe में जॉब कर सकते है।
- Data Entry का भी आप जॉब कर सकते है।
Conclusion:
मैंने DCA Course Details in Hindi के माध्यम से DCA Course क्या है, इसे करने के बाद Job Opportunity क्या है, इसके साथ साथ मैंने DCA Course Syllabus, DCA Course Fees, DCA Course Details, Full Form of DCA Course, DCA Course, DCA Course Job Opportunities, dca course in hindi pdf, dca computer course के बारे में जानकारी दी है। यदि इसके बाद भी आप DCA Course kya hai के बारे में कुछ भी पूछना चाहते है तो Comment जरूर करें।
इसे भी पढ़ें :