Type Here to Get Search Results !

How to Choose Web Hosting Services in Hindi

0

आज के समय में लगभग हर व्यक्ति Blogging के Field में आना चाहता है, इनमे सबसे ज्यादा संख्या Students की है जो अपने पढ़ाई के साथ साथ Blogging भी करना चाहते है। यदि आप भी इन्ही में से एक है जो खुद की वेबसाइट बना कर Blogging के फील्ड में आना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि मैं आज इस आर्टिकल के माध्यम से Wordpress के लिए Best Hosting Provider कैसे चुने के बारे में बताऊंगा।


किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को दो तरीकों से सुरु किया जा सकता है, पहला Blogger पर ब्लॉग या वेबसाइट बना कर और दूसरा Wordpress पर ब्लॉग या वेबसाइट बना कर। यदि आप ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाते हैं तो आप बिलकुल मुफ्त में बना सकते है लेकिन आप चाहते हैं की आपकी वेबसाइट Wordpress पर हो तो इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ जाएंगे क्योंकि Wordpress में आप बिना Hosting के Website को नही बना पाएंगे। इसीलिए आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Best Web Hosting कैसे चुने के बारे में बताऊंगा।

Web Hosting Fetures in Hindi

किसी भी ideal web hosting के features की बात करें तो इसमें मुख्य रूप से 3 primary featurs  देखने को मिल जाते है, जोकि Speed, Security और Support होता है। यदि ये तीनों featurs आपके Web Hosting में हैं तब आप अपने वेबसाइट को आसानी से Handle कर पाएंगे। क्योंकि जब आपकी website grow होने लगेगी और आपके वेबसाइट पर traffic आना start होगी तो उस वक़्त आपको अपने website को Handle करना सबसे important हो जाएगा।


How to Choose Best Hosting Provider in Hindi

आपने अक्सर देखा होगा कि Hosting Provider अपने Site पर अलग अलग Price में Hosting Services Provide कराती है। इनमें से कुछ महंगी और सस्ती भी होती है और ज्यादातर hosting services तो 150 से 300₹ monthly के अंदर ही मिल जाती हैं। इसके आलावा यदि आप Dedicated Web Hosting या Cloud Web Hosting का server लेते है तब आपको थोड़े अधिक पैसे देने पड़ सकते हैं जोकि लगभग 700 से 1000₹ monthly भी पड़ सकता है।

इसीलिए आज मैं आप सब को कुछ ऐसे Tips को बताने जा रहा हूँ जिसे अपना कर आप एक अच्छी web hosting service ले पाएंगे। इसीलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।


1. Customer Support

किसी भी web hosting में basic customer support होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि बिना basic customer support के आप अपनी website को आसानी से handle नही कर पाएंगे। आमतौर पर सभी hostings में Phone, Ticket और Email Support मिल जाता है लेकिन इसके साथ ही यदि 24 hours फ़ोन कॉल सपोर्ट के साथ specialist support भी अगर मिलता है तब आप उस hosting के ले सकते है। क्योंकि specialist support मिलने के कारण आपको अपने website को manage और Properly setup करने में आसानी होगी। और 24 hours call support होने के कारण आप अपने hosting provider से हमेशा सम्पर्क में बने भी रहेंगे।

2. Server Types

जब आप Hosting लेने जाते है तब आपको दो server का ऑप्शन देखने को मिल जाता होगा पहला Shared Server और दूसरा Cloud Server। यदि आपका Budget Low है और आपके website का ट्रैफिक भी कम है तब आप Shared Hosting ले सकते है। Shared Hosting में आपको 100 website को Host करने का ऑप्शन मिल जाएगा। लेकिन इस Hosting का सबसे बड़ा Disadvantage ये है कि इसमें सिर्फ आपको limited access ही प्रोवाइड कराया जाता है।
इसके अलावा आपके Website का Traffic अधिक है और आपको अपने Website की Speed और Performance को बढ़ाना है तब आप Cloud Hosting के ले सकते है। इस Hosting में आपको एक Dedicated Server दिया जाता है जिस वजह से आपके Website की Speed बढ़ जाती है।


3. Amount of Traffic

यदि आपके Website की Traffic ज्यादा बढ़ गयी है तो ऐसे में आप Cloud Hosting ले सकते हैं क्योंकि Cloud Hosting में Bandwidth और Storage दोनों ही ज्यादा मिलती है। Bandwidth और Storage ज्यादा होने के कारण आपके Website का Speed और परफॉर्मेंस दोनों ही बढ़ जाता है।


4. Unlimited Offers

आपने अक्सर देखा होगा कि बहुत से Hosting Service Provider Hosting देते वक्त unlimited Hosting का offer देते हैं। अब यदि आपके Hosting Service में Unlimited Offer का ऑप्शन मिलता है जिसमें आपको unlimited bandwidth और storage मिलता है तब आप उस hosting provider से hosting ले सकते है।


Conclusion

मैंने What is Web Hosting in Hindi के माध्यम से Web Hosting को कैसे चुने के बारे में बताया है इसके साथ ही मैंने Web Hosting को लेने से पहले किन बातों को ध्यान दें के बारे में भी बताया है। यदि इसके बाद भी आप Web Hosting क्या है से सम्बंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं तो Comment जरूर करें।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad