यदि आप 12th पास कर लिए है और स्वास्थ्य विभाग में अपना career बनाना चाहते है जिससे आपका Future Secure रहे लेकिन आपको पता नही है कि कौन सा Course करें तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, क्योंकि मैं इस आर्टिकल के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के एक ऐसे course के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसे करने के बाद आप कहीं ना कहीं जॉब पा जाएंगे।
![]() |
Health Inspector Course Kya Hai |
आज मैं जिस कोर्स के बारे में बताने जा रहा हूँ उसका नाम Health Inspector Course है। यदि आप इस Course को करना चाहते है लेकिन आपको पता नही है की Health Inspector Course कैसे करते है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं इस आर्टिकल के माध्यम से Health Inspector कैसे बने, Health Inspector Course Qualification, diploma in health inspector, health inspector jobs और health inspector course details के बारे में सारी जानकारी देने जा रहा हूँ।
Health Inspector कोर्स क्या है
Health Inspector Course स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कोर्स है और यह Diploma Course के अंतर्गत आता है। Health Inspector को Sanitary Inspector(SID) भी कहते हैं। Health Inspector का Course 1 साल का होता है और इसे करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट संस्थान में स्वास्थ्य विभाग के पद के लिए आवेदन कर सकते है।
(ads1)
Health Inspector का क्या काम है
जैसा कि मैंने ऊपर बताया है कि Health Inspector Course स्वास्थ्य से सम्बंधित कोर्स है और इस Course को करने के बाद जो भी Health Inspector बनता है उसे Field Work करना पड़ता है। Field Work से मतलब है कि जो भी सरकारी योजनाएं और स्वास्थ्य से सम्बंधित प्रोग्राम सरकार द्वारा चलाई जाती हैं उन सभी का Record तैयार करना Health Inspector का कार्य होता है।
Health Inspector को आम जनता और सरकार के बीच की अहम कड़ी भी माना जाता है क्योंकि Health Inspector के द्वारा ही सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं को लोगों तक पहुँचाया जाता है। इसके साथ साथ सरकार द्वारा चलाये गए स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ किन छेत्रों में मिला है और किस छेत्र में नही मिला है इन सभी का रिकॉर्ड सरकार तक पहुंचाने का कार्य Health Inspector द्वारा ही किया जाता है।
Eligibility for Health Inspector Course
यदि आप Health Inspector बनकर स्वास्थ्य विभाग में काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 10th या 12th की Degree होना चाहिए। ज्यादातर 12th की डिग्री है मांगी जाती है इस कोर्स के लिए अब यदि आपके पास 12th की डिग्री है तब आप Health Inspector के Course के लिए आवेदन कर सकते हैं।
How to Apply for Health Inspector Course
Health Inspector या Sanitary Inspector के course में Admission लेना बहुत ही आसान है क्योंकि इस Course में Admission लेने के लिए आपको entrance exam देने की जरूरत नही पड़ती है और आप इस डिप्लोमा कोर्स में Direct admission ले सकते हैं। लेकिन किसी किसी इंस्टीट्यूट में Merit के आधार पर भी Admission लिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी इंस्टिट्यूट या कॉलेज में पता कर सकते है जहाँ Sanitary Inspector या Health Inspector का Course कराया जाता है।
Health Inspector Course Duration
Health Inspector Course के Duration की बात करे तो यह 1 साल का Course होता है लेकिन यदि आप इस Course में Graduation या अन्य Certificate Course भी करना चाहते है तो यह Course 3 साल तक का भी हो सकता है।
Health Inspector Course Fees
Health Inspector Course की Fees की बात करें तो यह अलग अलग कॉलेज में उनकी Facilities के आधार पर अलग अलग होती है लेकिन औसत fees की बात करें तो 15000 से 25000 रुपये तक मे आप इस कोर्स को पूरा कर सकते है।
Health Inspector Course Syllabus
- Anatomy and Physiology
- Nutrition and Hygiene
- Environmental Sanitation
- First Aid and Basic Medicine
- Communication and Health Education
- Public Health Care and Primary Health Care
Health Inspector Course Job Opportunity
Health Inspector का Course करने के बाद आपको कई छेत्रों में Job Opportunity मिल जाती है जिनमे से कुछ छेत्रों के बारे में मैने नीचे बताया है।
- State Government/Central Government में Sanitary Inspector पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- प्राइवेट कंपनी में Consultant के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- किसी कंपनी में स्वास्थ्य विभाग में Supervisor के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- किसी हॉस्पिटल में आप जॉब पा सकते है।
- एयरपोर्ट लर स्वास्थ्य विभाग में Health Inspector के पद के लिए आवेदन कर सकते है।
Conclusion :
मैंने Health Inspector Course kya hai के माध्यम से Health Inspector या Sanitary Inspector के Course के बारे में जानकारी दी है। इसके साथ साथ मैंने Health Inspector Course Qualification, diploma in health inspector, health inspector jobs, health inspector course details, health inspector course fees, health inspector course syllabus और health inspector course details के बारे में पूरी जानकारी दी है। यदि इसके बाद भी आप Health Inspector कैसे बने से संबंधित कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो comment जरूर करें।
इसे भी पढ़ें:
Esko karne ke baad self ka clinic open kar sakte h kya
ReplyDeleteNhi
DeleteSir agar ham nagar panchayat ma ya airpot na job chahata hi to ham kay sa pata kara ga job ka bara ma.
ReplyDeleteHe cros ham ITI me kar sakte he? Koy najdik ke
ReplyDeleteNhi
Delete