आज मैं इस आर्टिकल के माध्यम से CTI Course के बारे में बताने जा रहा हूँ। ITI का Course करने वाले छात्रों ने इस कोर्स के बारे में जरूर सुना होगा, क्योंकि CTI कोर्स ITI से संबंधित एक टेक्निकल कोर्स होता है और इसे ITI के बाद ही किया जा सकता है।
![]() |
CTI Course Kya Hai |
यदि आपने भी ITI की पढ़ाई कम्पलीट कर लिए है और CTI का Course करना चाहते है लेकिन आपको पता नही है कि CTI/CITS क्या है, इसे करने के बाद कौन सी जगह पर जॉब मिलती है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको cti course after iti कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी।
CTI Course Details in Hindi | CTI Course क्या है
CTI/CITS Course एक प्रकार का प्रशिक्षण कोर्स है जिसे आप ITI Qualified करने के बाद कर सकते है। इस कोर्स को आप Polytechnic और B.E.करने के बाद भी कर सकते है। इस Course में Teaching के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। CTI कोर्स को करने के बाद आप ITI और Diploma कॉलेजों में शिक्षक के पद पर नियुक्त हो सकते है। इसके साथ ही आप CTI/CITS करने के बाद प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर भी नियुक्त हो सकते है।
CTI Course Full Form
CTI Course का Full Form "Central Training Institute for Instructor" है। यह एक प्रकार का प्रशिक्षण कोर्स है और इस कोर्स को केवल डिप्लोमा और ITI के छात्र कर सकते है। इसके साथ ही जो भी छात्र इस कोर्स को पूरा कर लेते है वे सभी डिप्लोमा और ITI कॉलेजों में शिक्षक के पद के लिए एलीजिबिल हो जाएंगे।
(ads1)
Eligibility for CTI / CITS course
CTI/CITS Course को ITI/Diploma/BE में पास विद्यार्थी कर सकतें है। CTI करने से पहले आपको इसके कुछ नियमों को जरूर देख लेना चाहिए क्योंकि CTI/CITS में आपका Admission आपके डिप्लोमा या ITI के ट्रेड के आधार पर ही होगा। यानी कि यदि आपने Diploma या ITI इलेक्ट्रिकल ट्रेड से किया है तो आप CTI में भी इलेक्ट्रिकल ट्रेड को ही चुनेंगे। यदि आप Diploma या ITI के ट्रेड से अलग ट्रेड में CTI करना चाहते है तो आप CTI के लिए Eligible नही होंगे।
CTI में मुख्य रूप से फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मोटर मकैनिक, वायरमैन, मशीनिस्ट, टर्नर इत्यादि ट्रेड में प्रशिक्षण कराया जाता है। यदि आप इनमें से किसी भी ट्रैड से ITI या Diploma किया है तो आप CTI/CITS कोर्स के लिए Eligible है।
CTI Course में Admission कैसे लें
यदि आप CTI Course को करने के लिए इच्छुक है तो सबसे पहले आपको Online Form भरना पड़ेगा, जिसके बाद आप Entrance Exam दे कर एडमिशन ले सकते हैं। CTI Course का ऑनलाइन फॉर्म मार्च, जून, सितंबर और दिसंबर महीने में आता है। इस फॉर्म को आप CTI के Official Website पर जाकर भर सकते है।
CTI Course Duration in Hindi
CTI/CITS Course के duration की बात करें तो यह पूरे 1 साल का Course होता है। CTI/CITS Course को 4 Session में बाटा गया है जोकि 3-3 महीने के हिसाब से हर Session को पूरा कराया जाता है। प्रत्येक 3 महीनों के हिसाब से हर Session में अलग अलग ट्रेड का प्रैक्टिस और थ्योरी को पढ़ाया जाता है। इन सभी Session में पास होने के बाद आपको CTI/CITS का सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
CTI Course Job Opportunities
यदि आप CTI Course को पूरा कर लेते है तो इसके बाद आप किसी भी Private या Goverment ITI College में अध्यापक के पद के लिए Eligible हो जाएंगे। इसके साथ ही आप Railway में भी जॉब करने के लिए Eligible हो जाएंगे।
Conclusion:
मैंने What is CTI Course in Hindi के माध्यम से CTI Course क्या है के बारे में जानकारी दी है और मैंने CTI Course Eligibility, cti full form, cti course after iti, cti course after iti, cti course fees, cti course details, CTI Course Job opportunity के बारे में भी बताया है। यदि इसके बाद भी आपका CTI Course kya hai या cti full form से संबंधित कोई सवाल है तो Comment जरूर करें।
इसे भी पढ़ें :
Iti stenographers trade se kiya h toh kya mai CTI ka form fill kr skte h
ReplyDelete