बहुत से छात्र 12th पास करने के बाद Management का कोर्स कर अपना कैरियर बिज़नेस के फील्ड में बनाना चाहते है। इसका सबसे बड़ा कारण भारत मे मल्टीनेशनल कंपनियों का आना है। भारत मे इस वक़्त बहुत से मल्टीनेशनल कंपनियां आ रही है और ये सभी कंपनियां मैनेजमेंट के छात्रों को अपने कंपनियों में जॉब देकर छात्रों को सुनहरा अवसर भी प्रदान कर रही हैं।
यदि आप भी एक अच्छा सा Management का कोर्स करना चाहते है जिससे आप किसी Multinational Company में जॉब पा सके तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल के माध्यम से मैं एक ऐसे management course के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसे करने के बाद आप किसी भी Company में आसानी से जॉब पा सकते हैं।
BMS Course Kya Hai |
BMS कोर्स क्या है
what is bms course | BMS Course kya hai: BMS Course मैनेजमेंट कोर्स के अंतर्गत आता है और यह एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है। BMS Course को भारत मे मौजूद सभी विस्वविद्यालय और मैनेजमेंट कॉलेज द्वारा कराया जाता है। BMS Course 3 साल का मैनेजमेंट कोर्स होता है तथा इसमें आपको पूरे 6 semester मिल जाएंगे। इन सभी सेमेस्टर में आपको पास होना होगा जिसके बाद आपको BMS की डिग्री प्राप्त हो जाएगी।
(ads1)
Full form of BMS Course
bms full form: BMS Course का पूरा नाम "Bachelor of Management Studies" है और यह एक मैनेजमेंट कोर्स है। इस कोर्स में छात्रों के Management Skill पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है।
BMS Course details
bms course details की बात करें तो इसमें आपको Management से संबंधित सब्जेक्ट्स को पढ़ाया जाता है साथ ही प्रैक्टिकल नॉलेज पर भी ज्यादा ध्यान दिया जाता है। BMS Course के दौरान थ्योरी और प्रैक्टिकल नॉलेज पर काफी जोर दिया जाता है।
BMS Course के दौरान Marketing, Commerce, Finance, Human Resource, Mathematics जैसे विषयों को पढ़ाया जाता है। जबकि Practical Knowledge में छात्रों के Skill Development, Leadership और Business में असामान्य हालात से कैसे निपटा जाए आदि सिखाया जाता है।
Eligibility For BMS Course
BMS Course में एडमिशन लेने के लिए आपको 12th पास होना होगा इसके साथ साथ आपके 12th में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। यदि आपके 12th में 50% मार्क्स से कम हैं तो आपको एडमिशन लेने में दिक्कत आ सकती है।
इसके बाद आपको BMS Entrance Exam देना होगा और Cut Off को Clear करना होगा जिसके बाद आपका Interview होगा। यदि आप Entrance Exam और Interview को पास कर लेते है तब आपका एडमिशन हो जाएगा।
BMS Course Fee
bms course fees की बात करें तो यह अलग अलग कॉलेजों के हिसाब से अलग अलग होती है। जहाँ सरकारी कॉलेज की बात करें तो इसमे BMS Course की फीस 15000 से 30000 रुपये सालाना हो सकती है जबकि प्राइवेट कॉलेजों में 30000 से 60000₹ तक या इससे ज्यादा भी हो सकती है। आप जिस कॉलेज में BMS Course में एडमिशन लेना चाहते है वहाँ जाकर पता कर सकते है।
BMS Course Syllabus
bms syllabus की बात करें तो इसमे Year wise अलग अलग Subjects को पढ़ाया जाता है। नीचे आपको BMS का Syllabus Year Wise मिल जाएगा।
BMS 1st Year Syllabus
- Business Law (बिज़नेस लॉ)
- Industrial Law (इंडस्ट्रियल लॉ)
- Foundation of Human Skills (फाउंडेशन ऑफ ह्यूमन स्किल्स)
- Introduction to Computers (इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर्स)
- Introduction of Financial Accounts (इंट्रोडक्शन ऑफ फाइनेंसियल एकाउंट्स)
- Managerial Economics I (मैनेजरियल इकोनॉमिक्स 1)
- Principles of Management I (प्रिंसिपल्स ऑफ मैनेजमेंट 1)
- Business Statistics (बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स)
- Business Environment (बिज़नेस एनवायरनमेंट)
- Business Communication (बिज़नेस कम्युनिकेशन)
- Business Mathematics (बिज़नेस मैथमेटिक्स)
- Computer Applications in Business (कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स इन बिज़नेस)
BMS 2nd Year Syllabus
- Marketing Management (मार्केटिंग मैनेजमेंट)
- Strategic Management (स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट)
- Cooperatives & Rural Markets (को-ऑपरेटिव्स & रूरल मार्केट्स)
- Management Accounting (मैनेजमेंट एकाउंटिंग)
- Direct & Indirect Taxes (डायरेक्ट & इनडाइरेक्ट टैक्सेज)
- Managerial Economics II (मैनेजमेंट इकोनॉमिक्स 2)
- Environmental Management (एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट)
- Productivity and Quality Management (प्रोडक्टिविटी एंड क्वालिटी)
- Introduction of Cost Accounting (इंट्रोडक्शन ऑफ कॉस्ट एकाउंटिंग)
- Business Aspects of Banking & Insurance (बिज़नेस आस्पेक्ट्स ऑफ बैंकिंग & इन्शुरन्स)
- Export-Import Procedures & Documentation (एक्सपर्ट - इम्पोर्ट प्रोसीजर & डॉक्यूमेंटेशन)
- Production Management & Materials Management (प्रोडक्शन मैनेजमेंट & मैटेरियल्स मैनेजमेंट)
BMS 3rd Year Syllabus
- Project Work (प्रोजेक्ट वर्क)
- Elective I (इलेक्टिव 1)
- Financial Management (फाइनेंसियल मैनेजमेंट)
- International Finance (इंटरनेशनल फाइनेंस)
- Public Relations Management (पब्लिक रिलेशन्स मैनेजमेंट)
- Special Studies in Marketing (स्पेशल स्टडीज इन मार्केटिंग)
- Operation Research (आपरेशन रिसर्च)
- International Marketing (इंटरनेशनल मार्केटिंग)
- Research Methods in Business (रिसर्च मेथड्स इन बिज़नेस)
- E-Commerce (E-कॉमर्स)
- Indian Management Thoughts & Practices (इंडियन मैनेजमेंट थॉट्स & प्रैक्टिसेज)
- Special Studies in Finance (स्पेशल स्टडीज इन फाइनेंस)
- Human Resource Management (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट)
- Elements of Logistics Management (एलिमेंट्स ऑफ लोजिस्टिक्स मैनेजमेंट)
- Service Sector Management (सर्विस सेक्टर मैनेजमेंट)
- Business Ethics & Corporate Social Responsibility (बिज़नेस एथिक्स & कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी)
- Entrepreneurship & Management of SME (एंट्रेपरेनेउरशिप & मैनेजमेंट ऑफ SME)
College for BMS Course in India
bms colleges in india की बात करें तो भारत मे बहित से मैनेजमेंट कॉलेज है लेकिन इन सभी कॉलेजों में से कुछ अच्छे कॉलेजों की लिस्ट मैंने दी है जिसे आप नीचे देख सकते है।
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली
- गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली
- NMIMS मुंबई
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई
- भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी पुणे
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर
Best College for BMS Course in India
best college for bms in india की बात करें तो मैनेजमेंट कोर्स के लिए कुछ ऐसे भी कॉलेज है जहाँ पर सबसे अच्छी पढ़ाई होती है। इन कॉलेजों का लिस्ट भी मैंने नीचे दिया है।
- A.D.M.I. मुम्बई
- S.N.University उत्तर प्रदेश
- C.U. चंडीगढ़
- Narsee Monjee College मुम्बई
- Woxsen University हैदराबाद
- S.S. College of Business Studies न्यू दिल्ली
- Jain University बैंगलोर
- A.U. अरुणाचल प्रदेश
- Himalayan University, अरुणाचल प्रदेश
- S.G.G.S. World University पंजाब
Conclusion:
मैंने What is BMS Course in Hindi के माध्यम से BMS Course क्या है के बारे में जानकारी दी है। इसके साथ ही what is bms, bms course, bms subjects, bms mumbai, bms kolkata, bms delhi, bms chennai, subjects of bms, bms course subjects, bms full form, bms course details, bms course fees और bms syllabus के बारे में भी जानकारी दी है। यदि इसके बाद भी bms कोर्स क्या है के बारे में कुछ भी पूछना है तो comment जरूर करें।
इसे भी पढ़ें:
thanks for providing good article
ReplyDelete