आपने अपने स्मार्टफोन में रुट मैप का ऑप्शन जरूर देखा होगा अगर रुट मैप नही देखा होगा तो जरूर आपने गूगल मैप का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन में किया होगा। आपको किसी लोकेशन को ढूंढना हो या किसी जगह का रास्ता नही पता है तब भी आप गूगल मैप का ही सहायता लेते है और अनजाने रास्तों को ढूंढते होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल मैप जो हमे रास्ता बताता है वो GPS लोकेशन के जरिये ही बताता है।
What is GPS in Hindi |
GPS क्या होता है
GPS कैसे काम करता है
जैसा की मैन आपको ऊपर बताया है कि GPS सैटेलाइट्स से मिलकर बना है और GPS सैटेलाइट्स से कनेक्ट होता है। ये सैटेलाइट्स पृथ्वी का चक्कर 24 घंटो में 2 बार लगाती है। आप किस जगह हो उसका लाइव लोकेशन देखना है तो आप GPS के जरिये आसानी से देख सकते है। GPS आपका लाइव लोकेशन इसलिए दिख पता है क्योंकि आपके फ़ोन में एक GPS रिसीवर लगा होता है जो सैटेलाइट्स से कनेक्टेड होता है। इसी GPS Receiver को सैटेलाइट्स आपका live location भेजते है जिसके बाद आए फ़ोन में आपकी live location दिख जाती है।
History of GPS in Hindi
GPS जिस navigation system से जुड़ा हुआ है उसका नाम Ground Based Navigation System है। सबसे पहले Decca और LORAN Navigator सिस्टम को बनाया गया था। ये दोनों Navigator System को सन 1940 में बनाया गया था औए इसका इस्तेमाल World War-2 में किया गया था। इसके बाद Soviet Union ने सन 1957 में GPS System को लांच किया था जिसको U.S. के Scientist dr. Richard B. Kershner की Team ने Monitor किया था। ये सिस्टम रेडियो ट्रांसमिशन पर आधारित था।
इसके बाद सबसे पहला Satellite Navigation System को 1960 में successfully Test किया गया था जिसे यूनाइटेड स्टेट्स की Navy के लिए Transit किया गया था। इसके बाद U.S. की नेवी ने Timation Satellite को 1967 में बनाया जिसके जरिये वो समय की Ability को Space में पता लगाने में सफल हो गए थे।
इसके बाद सन 1970 में World Wide Radio Navigation System को बनाया गया जोकि Ground Based Omega Navigation सिस्टम पर Work करता था। इस सिस्टम को मुख्य तौर पर Signal Phase Comparison के लिए बनाया गया था। और इन सभी के बाद फरवरी 1978 में सबसे पहला GPS Satellite को Launch किया गया जिसका नाम Experimental Block-I था। इस Satellite को Initially Rockwell International नामक कंपनी द्वारा बनाया गया था।
Uses of GPS in Hindi
इसका इस्तेमाल हमलोग अपनी Daily Life में Travel के दौरान बहुत ज्यादा करते है। GPS का प्रयोग हमलोग ज्यादातर Live Location को track करने और किसी रास्ते को या जगह को ढूंढने के लिए ज्यादा करते है।
Locating Positions
जब आपको या आपके रिस्तेदारों को आपकी Current लोकेशन नही पता होती है ऐसी अवस्था मे आप GPS का ही उपयोग करते है। इसकी सहायता से आप अपने लोकेशन को ट्रैक करते है और उसकी Current Live Position को अपने संबंधित व्यक्ति के पास भेजते है ताकि वह आप तक पहुंच सके।आसान शब्दों में कहे तो आपके घर का पता के रिश्तेदार नही जानते हो तो आप उन्हें GPS की मदद से अपने घर का रास्ता उन्हें बात सकते है ताकि वह आपके पास आसानी से पहुंच सके।
Preventing Car Theft
आजकल आने वाली सभी करो में पहले से ही GPS System लगा होता है। और जब भी कोई आपकी कार को चोरी करता है तो आप कार में लगे GPS सिस्टम की मदद से अपने कार का पता बड़े ही आसानी से लगा सकते है।
Emergency Road Side Support
जब भी आप किसी आपातकाल या किसी दुर्घटना वाली जगह पर फंस जाते है और आप अपने मोबाइल फ़ोन से इमरजेंसी नंबर डायल करते है तो वह आपकी मदद के लिए लोग पहुच जाते है, जबकि आपने उन्हें अपना लोकेशन नही दिया दे रखा था। ऐसा सिर्फ आपके मोबाइल में मौजूद GPS की वजह से ही होता है जिसकी मदद से आपकी लोकेशन को ट्रैक किया जाता है और आप की सहायता के लिए मदद को भेजा जाता है। इस तरह से GPS का प्रयोग करके Emergency में फंसे लोगों का लोकेशन ट्रैक करने में भी होता है।
Locating Your Pets
आप अपने पालतू जानवरों जैसे Dogs और बिल्लियों के लिए GPS ट्रैकिंग बेल्ट खरीद कर उनके गले में लगा सकते है और जब भी आपका पालतू जानवर कही खो जाता है या आपसे दूर चला जाता है तो आप GPS Tracking की मदद से उसे ढूंढ पाएंगे।
Conclusion
मैंने What is GPS in Hindi पोस्ट के माध्यम से GPS के बारे में जानकारी दी है और इसके History के बारे में भी बताया है और ये भी बताया है कि किस तरह से आप इसकी सहायता से किसी वस्तु को ट्रैक करेंगे। यदि इसके बाद भी आप GPS से Related कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो कमेंट जरूर करें।
इसे भी पढ़े: