Type Here to Get Search Results !

What is FASTag in Hindi

0

यदि आप किसी बड़े industrial शहर में रहते है और प्रतिदिन अपनी गाड़ी से आपको Job या Office के लिए किसी Toll Plaza से होकर ट्रेवल करना पड़ता है, तो ऐसे में आपको अपनी गाड़ी पर FASTag लगाना अनिवार्य हो जाता है। यदि आप अपनी गाड़ी पर FASTag नहीं लगाते है तो, जब भी आप किसी Toll Plaza से होकर गुजरेंगे आपको Extra Toll Fee भरना पड़ सकता है। भारत सरकार के नियम के अनुसार FASTag को बड़े शहरों में रहने वाले सभी लोगों की गाड़ी पर लगाना अनिवार्य भी हो गया है।

जब भी आप किसी Toll Gate से होकर गुजरते है तो उस समय FASTag का इस्तेमाल आपके काफी काम आ सकता है। FASTag के इस्तेमाल से आपको बार बार Toll Gate पर पैसे देने की जरूरत नही पड़ती है, FASTag की मदद से Automatically आपके बैंक खाते से पैसे Deduct हो जाता है। इससे आपका काफी समय भी बच जाता है।

What is FASTag in Hindi?


What is FASTag in Hindi?

FASTag को सरल भाषा मे कहे तो यह एक ऐसा माध्यम होता है जिसके जरिये आपका Toll Fee/ Charges Automatically आपके बैंक खाते से Deduct हो जाता है। FASTag को Reloadable Tag भी कहा जाता है। FASTag की सहायता से आप देश के किसी भी Toll Plaza पर आसानी से Toll Charges को Pay कर पाएंगे, इसके लिए आपको Cash देने की आवश्यकता नही पड़ती है।

FASTag को Notational Electronic Toll Collection के तहत Launch किया गया था। FASTag को बनाने में Radio Frequency Identification Technology का प्रयोग किया गया है। FASTag एक Prepaid Account से Connected होता है इसी के जरिये Toll Fee आपके Bank Account से Deduct होता है।

FASTag का इस्तेमाल आप State Highway और National Highway दोनों जगह आसानी से कर सकते है। अगर आप बिना रुकावट ट्रेवल करना पसंद करते है तो आइसए में आपके लिए FASTag एक अच्छा माध्यम बन सकता है।


Validity of FASTag in Hindi

FASTag की Validity 5 सालों की होती है। एक बार FASTag को अपनी गाड़ी पर लगाने के बाद आप इसका इस्तेमाल 5 साल तक आसानी से कर पाएंगे। यदि किसी कारण आपका FASTag खराब हो जाता है तब आप ऐसी अवस्था मे एक नए FASTag के लिए आवेदन कर सकते है।


What is Electronic Toll Collection?

Electronic Toll Collection का इस्तेमाल Highway Tolls पर Payement Collect करने के लिए किया जाता है। इसे ETC भी कहा जाता है। सरल शब्दों में कहे तो जब भी कोई Electronic Payment करता है तो ETC उस Electronic पेमेंट को Collect करने का काम करता है।


Importance of Electronic Toll Collection in Hindi

भारत सरकार ने FASTag को सभी गाड़ियों पर लगाना Compulsory कर दिया है, यदि आपके पास Car या इससे संबंधित कोई भी Transportation जैसी गाड़ी है तो आप उस पर FASTag जरूर लगाएं।


How to get FASTag in Hindi?

यदि आप FASTag को अपनी गाड़ी के लिए खरीदना चाहते है तो आप अपने नजदीकी Toll Plaza पर जाकर FASTag का Account Create करवा सकते है।


Conclusion:

मैंने आप सभी को What is FASTag in Hindi आर्टिकल के माध्यम से FASTag के बारे में बताया है। इस पोस्ट में मैन FASTag का Account कैसे Create होगा उसके बारे में भी बताया है। यदि आपको FASTag से जुड़ी कोई अन्य जानकारी चाहिये तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad